क्रिप्टोकरेंसी पर बैठक, कालेदान धन को सफेद नहीं किया जा सकेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित मुद्दों पर आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता की। सरकारी सूत्रों ने बताया बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बढ़ा चढ़ाकर वादे करने और गैर पारदर्शी विज्ञापनों के जरिए युवाओं को गुमराह करने की कोशिशें बंद होनी चाहिए।

सूत्रों ने कहा कि बैठक में कहा गया कि गैर-विनियमित क्रिप्टो बाजारों को काले धन को सफेद करने की और आतंकी गतिविधियों का वित्तपोषण करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। सरकार को पता है कि यह एक उभरती हुई प्रौद्योगिकी है इसलिए सरकार इस पर नजर बनाए रखेगी और सक्रिय कदम उठाएगी।

बैठक में इस बात पर भी सहमति रही कि सरकार की ओर से क्रिप्टोकरेंसी और इससे संबंधित मुद्दों को लेकर उठाए गए कदम प्रगतिशील और दूरंदेशी होंगे। सूत्रों ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी से संबंधितम मुद्दों को संबोधित करने के लिए वैश्विक भागीदारियों और सामूहिक रणनीतियों की अहमियत पर भी जोर दिया गया।

सूत्रों ने कहा कि बैठक में इस बात पर भी सहमति जताई गई कि सरकार को क्रिप्टो बाजारों के लिए जरूरी प्रारूप बनाने के लिए विशेषज्ञों और हितधारकों के साथ सक्रियता से जुड़ना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here