अल्ताफ हत्या मामला: पुलिसकर्मियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज

कासगंज में पुलिस हिरासत में युवक अल्ताफ की मौत के मामले में मृतक के पिता चांद मियां की तहरीर के आधार पर अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना कोतवाली के निरीक्षक रमेश भारद्वाज को सौंपी गई है।

तहरीर में अल्ताफ के पिता ने लिखा है कि 8 नवंबर की रात कोतवाली पुलिस उनके घर पहुंच गई और अल्ताफ से पूछताछ का हवाला देकर कोतवाली ले गई। कोतवाली में अज्ञात पुलिसकर्मियों ने बेटे के साथ जमकर मारपीट की। पीटकर उसे मार डाला गया। 

नौ नवंबर को परिवार को जानकारी दी गई कि अल्ताफ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने अज्ञात पुलिसकर्मियों पर पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।


दूसरी तहरीर में आठ पुलिसकर्मियों के नाम 
शनिवार की शाम मृतक अल्ताफ के पिता चांद मियां आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद के साथ पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे से मिलने पहुंचे। पुलिस अधीक्षक को इस दौरान दूसरी तहरीर सौंपी गई, जिसमें डाक की तहरीर के अलावा अलग आरोप पुलिस पर लगाए गए हैं। 

इस तहरीर में पुलिसकर्मियों के नामों का खुलासा किया है। जिसमें वीरेंद्र सिंह इंदौलिया, जागेश मिश्रा, चंद्रेश गौतम, विकास कुमार, घनेंद्र सिंह, सौरभ सोलंकी व कुछ अज्ञात लोग हैं। जिसमें इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई। इस तहरीर में चांद मियां ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने उनसे खुद पत्र लिखकर अंगूठा लगवा लिया।

सीओ सिटी दीप कुमार पंत ने कहा कि डाक से मिली तहरीर के आधार पर अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना की जाएगी जो तहरीर शनिवार शाम को दी गई है उसकी जांच भी की जाएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here