नई दिल्ली: देश के पहले प्रधानमंत्री और स्वतंत्रता सेनानी पंडित जवाहर लाल नेहरू की आज 132वीं जयंती है. इस मौके पर देश आज उन्हें याद कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उन्हें याद करते हुए इस मौके पर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पीएम ने लिखा है, “देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू को उनकी जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि..”
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मौके पर उनकी समाधि स्थल शांतिवन जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “भारत अपने पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती मना रहा है. पंडित नेहरू विशाल दूरदर्शी सोच वाले इंसान थे जिन्होंने भाईचारे, समतावाद और आधुनिक दृष्टिकोण के साथ देश की नींव रखी. इन मूल्यों के संरक्षण के लिए हमें प्रयास करना चाहिए.”
बता दें कि इस दिन को बाल दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. चूंकि पंडित नेहरू को बच्चों से बहुत स्नेह था, बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहा करते थे, इसलिए उनकी जयंती पर बाल दिवस मनाया जाता है. पंडित नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था. पंडित नेहरू के निधन के बाद 1964 से उनकी जयंती पर ही बाल दिवस मनाने की परंपरा की शुरुआत हुई थी. उससे पहले 20 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता था.