मुजफ्फरनगर। जनपद में बुधवार को नई मंडी थाने के पचेंडा गांव में घेर से भुस लाने के दौरान युवती के साथ गांव के ही दो दबंगों ने छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें पीड़ित परिवार ने दबंगों का विरोध किया तो दबंगों ने परिवार पर हमला बोल दिया और पीड़िता सहित चार व्यक्तियों को पीटकर घायल कर दिया, पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की।
दरअसल मामला नई मंडी कोतवाली इलाके के पचेंडा गांव का है, जहां बुधवार की सुबह घेर से भुस लाने के दौरान गांव के ही निवासी दबंग व्यक्ति टीटू और सौरभ पिछले कई दिनों से के साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम देते आ रहे है, बुधवार को भी पीड़िता के साथ आरोपियों ने छेड़छाड़ की तो पीड़िता ने इसका विरोध किया लेकिन दबंगों पीड़िता के विरोध करने पर बेख़ौफ़ दबंगों ने पीड़ित परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया, जिसमें पीड़िता सहित परिवार के 4 व्यक्ति घायल हो गए, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कबूतर उड़ाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है और एक लड़की ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है जिसकी हम जांच करवा रहे हैं, लेकिन इस पूरे मामले में छेड़छाड़ पीड़िता के भाई अंकित का आरोप है कि पुलिस उन पर दबाव बनाकर इस पूरे मामले में फैसला करवाना चाहती है।