मुजफ्फरनगर। जनपद की पुलिस का इन दिनों ऑपरेशन क्लीन जारी है, बुधवार को जानसठ थाना इलाके में चेकिंग के दौरान दो शातिर गौकशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में गोकश अरशद व राशिद पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायल गोकशों के कब्जे से बाइक, 2 तमंचे व 6 कारतूस के साथ गौमांस बरामद किया है। घायल गोकशों पर हत्या, गौकशी, गैंगस्टर के 21 मुकदमें थानों में दर्ज है।
दरअसल मामला जानसठ कोतवाली इलाके के अहरोड़ा मार्ग का है। जहां रूटीन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो शातिर गौकशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों शातिर गौकश अरशद व राशिद निवासीगण मुज़फ्फरनगर को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। वही घायल गोकशों के कब्जे से पुलिस ने बाइक, दो तमंचे व छह कारतूस के साथ कई किलो गोमांस बरामद किया है। सीओ जानसठ शकील अहमद के मुताबिक घायल दोनों शातिर गौकश अरशद व राशिद पर हत्या गौकशी, गैंगस्टर के 21 मुकदमें थानों में दर्ज है। वहीं पुलिस ने दोनों घायल गौकशों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है।