सांसद खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को केंद्रीय मंत्री देंगे इनाम

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से चल रही सांसद खेल स्पर्धा अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गई है, पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर में सोमवार को ब्लॉक स्पर्धा के विजेता खिलाड़ी अब लोकसभा स्तरीय प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखा रहे है। आपको बता दें मुजफ्फरनगर के 10 ब्लॉकों से 8000 खिलाड़ियों ने सांसद खेल स्पर्धा में हिस्सा लिया है वहीं मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सांसद खेल स्पर्धा का समापन करेंगे और इसी के साथ-साथ विजेता खिलाड़ियों को नगद इनाम देंगे।
सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा में आज 30 अंतरराज्यीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है।  मुजफ्फरनगर में हर वर्ष सांसद खेल स्पर्धा होगी ताकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी भी आगे बढ़कर अपने प्रदेश का नाम रोशन करें। कल इसका समापन श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज मुजफ्फरनगर के मैदान में होगा जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर होंगे। जो वालीबॉल, कबड्डी, कुश्ती व दौड़ स्पर्धा जीतने वाले खिलाड़ियों को इनाम देंगे। मुजफ्फरनगर सांसद खेल स्पर्धा के अंतिम दौर में गेम का उद्घाटन करने पहुंचे द्रोणाचार्य अवार्डी जगमिंद्र सिंह, अर्जुन अवार्डी संजीव बालियान, अनुज चौधरी, दिव्या सेन और नामचीन निशानेबाजी मुराद अली खान ने बच्चों को बढ़ चढ़कर गेम में हिस्सा लेने की बात कही। वही प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों के लिए नकद इनाम राशि रखी गई है, जिसमें कबड्डी पुरुष और महिला विजेता टीम को 51-51 हजार रुपये और उप विजेता टीम को 31-31 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। वॉलीबाल की विजेता टीम को 51 हजार और उपविजेता टीम को 31 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा। कुश्ती के 50, 61, 74 और 86 केजी भार वर्ग के मुकाबले होंगे।  इनमें विजेता को 11 हजार और उप विजेता को 7100 रुपये का इनाम मिलेगा।  400 और 1600 मीटर दौड़ के मुकाबले खेले जाएंगे। इनके विजेताओं को 11 हजार नकद और उपविजेता को 7100 रुपये का इनाम दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here