आरएसएस प्रमुख के चित्र का दुरुपयोग करने पर रिपोर्ट दर्ज

शहर कोतवाली क्षेत्र के कच्छौली गांव निवासी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघचालक ने सरकुलर रोड स्थित एडवरटाइजिंग एजेंसी के संचालक पर बिना अनुमति सर संघचालक के फोटो को होर्डिंग पर प्रयोग करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने एडवरटाइजिंग एजेंसी के संचालक सत्यप्रकाश रेशू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह है मामला

शहर कोतवाली क्षेत्र के कच्छौली गांव निवासी सुरेंद्र सिंह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ चालक हैं। सुरेंद्र सिंह ने एसएसपी अभिषेक यादव को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सरकुलर रोड पर स्थित एडवरटाइजिंग एजेंसी के संचालक सत्यप्रकाश रेशू ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत का चित्र राजनैतिक प्रयोजन के लिए इस्तेमाल करते हुए होर्डिंग्स तैयार करा लिए। आरोप है कि बिना अनुमति के चित्र का इस्तेमाल कर तैयार कराए गए इन होर्डिंग्स को पूरे प्रदेश में लगा दिया गया, जिससे आरएसएस की छवि धूमिल हुई है और समाज में भी संगठन के प्रति गलत संदेश जा रहा है।

सुरेंद्र सिंह का कहना है कि सर संघ चालक के चित्र का सार्वजनिक प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित होने की जानकारी देते हुए उनसे होर्डिंग्स हटाने के लिए कहा गया, लेकिन कंपनी संचालक सत्यप्रकाश ने टालमटोल करते हुए होर्डिंग्स नहीं हटाए। एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित सत्यप्रकाश रेशू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here