एएनएमटीसी सेंटर पर हुआ बीएसएल-2 लैब का लोकार्पण

मुजफ्फरनगर। जिले के कूकड़ा ब्लाक स्थित एएनएमटीसी सेंटर में रविवार को बीएसएल-2 लैब लोकार्पण हुआ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से ही वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से ही लैब का लोकार्पण कर कोविड के आरटीपीसीआर सैंपल की जांच करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने रविवार को वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश में 15 बीएसएल-2 लैब का लोकार्पण किया किया। इसके अंतर्गत मुजफ्फरनगर में भी बीएसएल-2 लैब का लोकार्पण कर शुरुआत कराई गई। सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि बीएसएल-2 लैब बनाए जाने से मुजफ्फरनगर को निश्चित तौर से लाभ होगा। उन्होंने बताया कि अभी तक मुजफ्फरनगर में आरटीपीसीआर टेस्ट कराने के लिए सैंपल जिले से बाहर भेजे जाते थे, जिसकी रिपोर्ट आने में भी समय लगता था। अब जिले में लैब शुरू हो रही है, जिससे जिले के लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट जिले में किए जा सकेंगे। इससे रिपोर्ट भी समय से आ सकेगी। इस दौरान सीडीओ आलोक यादव, सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार, एसीएमओ दिव्या, डा. शमशेर आलम, सरिता व दानिश आदि मौजूद रहे। कैंप में 675 मरीजों की निशुल्क जांच

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। शाहपुर कस्बे के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित निश्शुल्क कैंप में 675 मरीजों की आंखों की जांच की गई। मोतियाबिद के 250 रोगियों को निश्शुल्क आपरेशन हेतु चयनित किया गया, जिनका गाजियाबाद में वरदान सेवा संस्थान में आपरेशन किया जाएगा।

शाहपुर के बसी रोड पर स्थित राम गोपाल अग्रवाल सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर में लाला चतरसेन सिघल एवं लाला रतन लाल मित्तल की स्मृति में नेत्र रोग शिविर लगाया गया। शिविर में शाहपुर क्षेत्र से आये महिला-पुरुष रोगियों की आंखों की जांच कर दवाइयां वितरित की गई। शिविर में कुल 675 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 250 आंपरेशन के लिए चयनित किए गए। शिविर के सफल आयोजन में मणिकांत मित्तल, बालेश सिघल, मदन जैन, सुंदरलाल जैन, सुनील मित्तल अनिल बंसल, दिनेश पाल, प्रवेश गोयल, प्रमोद कर्णवाल, सचिन संगल, अमन मित्तल, रवींद्र सैनी प्रधानाचार्य, मनोज कुमार, अक्षय सिघल, कुंज मित्तल व विशाल कर्णवाल आदि का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here