नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम में आम सदन की बैठक मंगलवार को हंगामें की भेंट चढ़ गई। बैठक में आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षदों ने कर्मचारियों को वेतन की मांग को लेकर हंगामा किया। वहीं, भाजपा पार्षदों ने दिल्ली सरकार के शराब नीति के खिलाफ शराब से भरी पानी की बोतलें सदन में लहराकर हंगामा किया। इस हंगामे के दौरान दोनों पक्षों में हाथापाई भी हुई। आप विधायक महेंद्र गोयल ने भाजपा पार्षद को थप्पड़ मार दिया। घटना के बाद दोनो पक्षों की ओर से पुलिस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई। इस मामले में बैठक के उपरांत महापौर राजा इकबाल सिंह व स्थायी समिति अध्यक्ष जोगीराम जैन ने कहा कि आज की घटना से सदन की मर्यादा धूमिल हुई है। घटना में जिम्मेदार जो भी लोग होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं, आप पार्षद व विधायक ने सदन में जो शर्मनाक हरकत की है, इसके लिए उपराज्यपाल से शिकायत करेंगे।
दरअसल बैठक में आप व भाजपा पार्षद हंगामें के लिए पूरी तैयारी के साथ आए थे। बैठक शुरू होते ही आप पार्षदों ने पहले बोलने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया, इसपर महापौर ने बैठक 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया। दोबारा बैठक शुरू होने पर कांग्रेस की महिला पार्षद सदन में अधिकारियों की मनमानी पर बोल रही थी। इसी बीच नेता विपक्ष विकास गोयल ने कहा कि वे भी सदन में पहले अपनी बात रखेंगे। महापौर द्वारा शांत रहने के लिए अपील करने के बावजूद नेता विपक्ष व अन्य पार्षद हल्ला मचाने लगे। सभी आप पार्षद गले में कर्मचारियों के वेतन ककी मांग संबंधी तख्ती लटकाए महापौर के आसन के पास आए गए तथा महापौर के नाम का स्टीकर उखाड़ते हुए सत्तापक्ष के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। जवाब में भाजपा के पार्षद विजेंद्र यादव व अन्य महिला पार्षदों ने दिल्ली सरकार के शराब नीति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पानी की बोतल में शराबनुमा तरल पदार्थ भरकर सदन में लहराने लगे। हंगामा बढ़ता देख महापौर द्वारा बैठक स्थगित करने के बाद भी हंगामा चलता रहा और बैठक में उपस्थित सदन के सदस्य विधायक महेंद्र गोयल ने भाजपा पार्षद विजेंद्र यादव को थप्पड़ मार दिया। यही नहीं, यादव ने बाद में यह भी आरोप लगाया कि महापौर कार्यालय के बाहर भी कुछ आप पार्षदों ने उनके साथ हाथापाई की, घूसे मारे और उनके कपड़े फाड़ दिए। इस घटना की शिकायत पुलिस में की है। दूसरी ओर विधायक महेंद्र गोयल ने कहा कि विजेंद्र यादव तथा अन्य भाजपा पार्षद महिला आप पार्षदों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे। महिला पार्षदों को शराब पीलाने की बात कह रहे थे। इस कारण उन्होंने थप्पड़ मारा। आप पार्षद गुड्डी देवी ने आम आदमी पार्टी की तरफ से विजेंद्र यादव व भाजपा पार्षदों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की।