मोरना। सिकंदरपुर में किसानों द्वारा नकली खाद बनाने की शिकायत पर जहां रविवार देर शाम पुलिस ने छापेमारी करते हुए सैकड़ो खाद के बोरे अपने कब्जे में ले लिए थे। सोमवार को संबंधित अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। अधिकारी द्वारा खाद का सैंपल लिया गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जाएगी।
रविवार की देर रात्रि सिकंदरपुर के कुछ किसानों ने गांव के निकट जंगल में नकली खाद बनाए जाने की सूचना पुलिस व संबंधित अधिकारियों को दी जिस पर पुलिस ने रात्रि में पहुंचकर खाद्य के सैकड़ों बोरे अपने कब्जे में ले लिए थे सोमवार सुबह कृषि विभाग के अधिकारी जसवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण क़िया। कृषि अधिकारी ने बताया कि नकली खाद बनाने की सूचना प्राप्त हुई थी लेकिन यह न तो डीएपी है, ना ही एनपीके ,यह एक प्रकार का जिप्सम खाद है, ना किसी प्रकार का कोई किसी कंपनी का लेवल मिला है। यह एक प्रकार का जैविक खाद है। सरकार आजकल जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है। फैक्ट्री में किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक खाद नहीं मिली, फिर भी सैंपल लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जा रहा है अगर किसी प्रकार की संदिग्ध खाद आती है तो उचित कार्यवाही की जाएगी।