भूपेश बघेल ने भाजपा को बताया तानाशाहों की पार्टी

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शासन में उत्तर प्रदेश के लोग डर के साये में जी रहे हैं क्योंकि यह ‘तानाशाहों की पार्टी है’ जहां असहमति की आवाज दबा दी जाती है. उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए बघेल ने दावा किया कि BJP ने कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया है, इसके बजाय वह मजहबी टिप्पणियों के माध्यम से लोगों का ध्यान बंटाने की कोशिश कर रही है.

बघेल ने कहा ‘‘कांग्रेस एकमात्र पार्टी है जो उत्तर प्रदेश में BJP शासन के खिलाफ लड़ रही है. ऐसा लग रहा है कि दो अन्य विपक्षी दल…समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी ने BJP के पक्ष में समझौता कर लिया है.’’

पिछले चुनावों से अलग होंगे नतीजे

बघेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजे पिछले चुनावों से बिल्कुल अलग होंगे और कई चुनावी विश्लेषकों को हैरत में डाल सकते हैं. उन्होंने कहा ‘‘यह तथ्य है कि उत्तर प्रदेश में लोग BJP के शासन में डर के साये में जी रहे हैं. अगर एक पंक्ति में मैं अपने विचार व्यक्त करूं तो उत्तर प्रदेश में तानाशाहों की पार्टी शासन कर रही है जहां असहमति व्यक्त करने वालों को दंडित किया जाता है.’’

किसानों का मोदी सरकार से उठा भरोसा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का केंद्र सरकार का फैसला एक ‘‘राजनीतिक कदम’’ है और दावा किया कि किसानों का नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर से भरोसा खत्म हो गया है. बघेल ने दावा किया, ‘‘यह पूरी तरह साफ है कि नरेंद्र मोदी नीत सरकार पर से किसानों का भरोसा खत्म हो गया है. अब वे BJP पर बिल्कुल भरोसा नहीं करते. राजनीतिक नुकसान स्थायी है. कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला BJP को किसान हितैषी पार्टी नहीं बना सकता.’’

कर क्या रही है केंद्र सरकार?

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर कामों में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा, “केंद्र की सरकार न तो कोयला उपलब्ध करवा पा रही है, ये न तो डीएपी उपलब्ध करा पा रहे हैं, न ही ये वैक्सीन उपलब्ध करा पा रहे हैं न ही ये बारदाना उपलब्ध करा पा रहे हैं. कर क्या रही हैं केंद्र सरकार.”

बारदाना उपलब्ध न कराने को लेकर भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा, “पिछले साल तो कोरोना के कारण लॉकडाउन था, फैक्टरियाँ बंद थीं, तब भारत सरकार बारदाना उपलब्ध नहीं करा पायी थी. यह तो समझ आता है. लेकिन इस वर्ष भारत सरकार बारदाना क्यों नहीं उपलब्ध करा पा रही है?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here