योगी ने मंच पर बीजेपी नेता को फटकारा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) का एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Cm Yogi Adityanath viral video) हो रहा है, इस वीडियो में सीएम योगी मंच पर बीजेपी नेता को डांटते लगाते हुए दिख रहे हैं. ये मामला 29 नवंबर का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, सीएम योगी जिस नेता को मंच पर डांट रहे थे उनका नाम विभ्राट चंद कौशिक है. उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा मिला हुआ है. सीएम योगी बांसगांव विधानसभा क्षेत्र के एक खेल आयोजन में पहुंचे थे.

इस दौरान जब वो मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर बैठे थे, तभी बीजेपी नेता कौशिक उनके कानों में जाकर कुछ कहने की कोशिश कर रहे थे. कौशिक के ऐसा करने पर योगी को गुस्सा आ गया और उन्होंने डांटते हुए कहा- ‘हटो बाद में बात करेंगे.’

विभ्राट चंद कौशिक को प्राप्त है राज्य मंत्री का दर्जा

बता दें, विभ्राट चंद कौशिक गोरखपुर यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष और महामंत्री भी रह चुके हैं. गोरखपुर क्षेत्र में उनका काफी प्रभाव है. अभी कौशिक उत्तर प्रदेश राज्य युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष हैं यानी उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है.

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है वीडियो

सीएम योगी आदित्यनाथ का विभ्राट चंद कौशिक को डांटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. गौरतलब है कि सीएम योगी मुख्यमंत्री बनने से पहले गोरखपुर से ही सांसद थे. मुख्यमंत्री बनने के बाद भी अक्सर वो गोरखपुर जाते रहते हैं.

सहारनपुर में गृहमंत्री अमित शाह ने कसा अखिलेश यादव पर तंज

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दौरे के दौरान कहा कि यूपी में माफिया राज खत्म हुआ है. गृह मंत्री ने सपा अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि हथियारों के इस्तेमाल से लूटपाट की घटनाओं में 69 फीसदी की कमी आई है. हत्याओं में 30 प्रतिशत की कमी आई है. दहेज के कारण होने वाली मौतों में 22.5% की कमी आई है. अमित शाह ने कहा कि अखिलेश जी घर जाकर डाटा चेक करें. आपके शासन काल में यूपी में माफिया का राज था, आज यूपी में कानून का राज है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here