मुजफ्फरनगर। जिले में कोरोना संक्रमण के आज 25 नये मामले सामने आये है, जबकि 72 कोरोना मरीज ठीक हो गये है, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिले में कुल एक्टिव केस 851 रह गये है।
कहां कितने संक्रमित मिले:-
सिखेड़ा 4, ककराला 1, भूड़ 1, एमएमसी 2, शाहबुधिनपुर 3, सूजड़ू 1, अल्मासपुर 1, नई बस्ती कूकड़ा 1, वर्धमान हॉस्पिटल 1, रैदासपुरी 1, नार्थ सिविल लाइन 1, इंद्रा कॉलोनी 1, रामलीला टिल्ला 1, अग्रसेन विहार 1, खालापार 1, गांधी कॉलोनी 2, कृषणापुरी से 1 मिला है।