प्रमुख पत्रकार विनोद दुआ का निधन

नई दिल्ली: वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का निधन हो गया है. उनकी बेटी और अभिनेत्री मल्लिका दुआ ने इस बात की पुष्टि की है. उनकी पोस्ट के अनुसार विनोद दुआ का अंतिम संस्कार कल होगा. दुआ को इस साल की शुरुआत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

उनकी बेटी मल्लिका दुआ (Mallika Dua) ने इंस्टाग्राम पर लिखा, हमारे निर्भीक और असाधारण पिता विनोद दुआ का निधन हो गया है. उन्होंने शानदार जिंदगी को जिया, दिल्ली की एक शरणार्थी कॉलोनी में पले-बढ़े और 42 साल तक पत्रकारिता की दुनिया में नाम कमाया, वह हमेशा सच की आवाज उठाते रहे. अब वह हमारी मां के साथ हैं, उनकी पत्नी चिन्ना स्वर्ग में हैं जहां वे गाएंगे, खाना बनाएंगे और एक साथ यात्रा करेंगे. उनका अंतिम संस्कार कल (15.12.21) लोधी श्मशान घाट में होगा.

67 की उम्र में कह गए अलविदा

देश के जाने माने पत्रकार विनोद दुआ ने शनिवार को 67 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली. दुआ ने कई न्यूज चैनलों में काम किया था और पत्रकारिता के क्षेत्र में एक बड़ा नाम थे. उन्हें पत्रकारिता के बड़े सम्मान रामनाथ गोयनका पुरस्कार (Ramnath Goenka Award) से सम्मानित किया गया था. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here