दिल्ली से नेवार्क जा रहा विमान वापस लौटा, जानिए पूरा मामला

अमेरिका के नेवार्क जाने वाली एयर इंडिया की एक विमान एक यात्री की मौत के कारण उड़ान भरने के तीन घंटे बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर वापस लौट आया। एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि हवाई जहाज पर मेडिकल इमरजेंसी के कारण एयर इंडिया दिल्ली-नेवार्क (यूएस) विमान तीन घंटे से भी ज्यादा समय की उड़ान भरने के बाद वापस लौट आया। 

हवाई अड्डे के डाक्टरों की एक टीम विमान में पहुंची और यात्री की जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। यात्री अमेरिकी नागरिक था और अपनी पत्नी के साथ यात्रा कर रहा था।

हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने एएनआई को बताया कि चार दिसंबर को दिल्ली से नेवार्क जाने वाली उड़ान संख्या एआई-105 एक पुरुष यात्री की मौत के कारण लौट आई। यात्री एक अमेरिकी नागरिक था जो अपनी पत्नी के साथ नेवार्क की यात्रा कर रहा था।

विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरा और उड़ान समय शुल्क सीमा (FDTL) मानदंडों के अनुसार, उड़ान संचालन के लिए चालक दल के एक और बैच की व्यवस्था की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि नए चालक दल के सदस्यों के साथ विमान के लगभग चार बजे उड़ान भरने की उम्मीद है। वहीं, आगे की कानूनी औपचारिकताओं के लिए पूरे मामले की सूचना एयरपोर्ट पुलिस को दे दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here