पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35 ए हटने से उनकी पहचान खो गई है। उन्होंने केंद्र पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर को यह विशेषाधिकार फिर से लौटाने होंगे। एक साक्षात्कार में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जमकर तारीफ की।
महबूबा ने कहा कि वाजपेयी ने कश्मीर को हमेशा दिल की नजरों से देखा। अभी की केंद्र सरकार गोडसे का कश्मीर बनाना चाहती। अटल बिहारी वाजपेयी पाकिस्तान गए और उन्होंने हुर्रियत से बात की। इसके बाद परवेज मुशर्रफ को भारत बुलाया। इस बात पर उनकी जमकर आलोचना की गई।
महबूबा ने कहा कि भले ही वाजपेयी चुनाव हार गए लेकिन उन्हें हम सलाम करते हैं। उन्होंने वाजपेयी को महान नेता बताते हुए कहा कि उनका सीना 56 इंच का नहीं, 67 इंच का था।