वरुण ने किया लाठीचार्ज के विरोध में ट्वीट

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अभ्यर्थी अनियमितता का आरोप लगाकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच लखनऊ में विरोध जताने के लिए कैंडल मार्च निकाल रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में भूचाल सा आ गया. समाजवादी पार्टी ने लाठीचार्ज का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया. वहीं, रविवार को सांसद वरुण गांधी ने भी वीडियो ट्वीट कर दुख जताया.

सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा – ‘ये बच्चे भी मां भारती के लाल हैं, इनकी बात मानना तो दूर, कोई सुनने को तैयार नहीं है. इस पर भी इनके ऊपर ये बर्बर लाठीचार्ज. अपने दिल पर हाथ रखकर सोचिए क्या ये आपके बच्चे होते तो इनके साथ यही व्यवहार होता??… आपके पास रिक्तियां भी हैं और योग्य अभ्यर्थी भी, तो भर्तियां क्यों नहीं??’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here