मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को पुलिस ने गौ तस्करों पर शिकंजा कसते हुए 3 शातिर गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से बाइक, 3 छुरी और 5 जिंदा गाय बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए शातिरों पर गौतस्करी के करीब 18 मुकदमें दर्ज है।