इंग्लैंड से लखनऊ पंहुचा व्यक्ति ओमीक्रॉन का मरीज निकला

यूके से दुबई होते हुए मंगलवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आनन फानन उसे लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया है। वहां पर डॉक्टरों की टीम उसकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं। ओमिक्रॉन वैरिएंट की आशंका को लेकर नमूना जीनोम सिक्वेसिंग के लिए केजीएमयू भेजा गया है।

गोमतीनगर का रहने वाला यात्री यूके से दुबई होते हुए मंगलवार को चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उतरा। स्वास्थ्य विभाग की टीम विदेश से आई फ्लाइट के सभी यात्रियों की जांच कर रही थी। इस दौरान उसकी जांच हुई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। यात्री को वहां पर रोक लिया गया।

मामले की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंबुलेंस में प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उसे लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया है। डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद के मुताबिक, मरीज का नमूना जीनोम सिक्वेसिंग के लिए केजीएमयू भेजा गया है।

रिपोर्ट आने तक मरीज अस्पताल में भर्ती रहेगा। फ्लाइट में 156 यात्री सवार थे। सभी की जांच कर ली गई है। वहीं यात्री के क्लोज कांटेक्ट में रहे करीब बीस यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच के लिए नमूना भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here