किसानों की लड़ाई जारी रखेंगे: राकेश

केंद्र सरकार के नए प्रस्ताव पर संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने सर्वसम्मति से मुहर लगा दी थी, जिसके बाद आज यानी गुरुवार को मोर्चा ने फैसला लेते हुए आंदोलन को स्थगित कर दिया है. आंदोलन स्थगित किए जाने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कू करते हुए कहा कि 1 साल 13 दिन चला किसानों का आंदोलन समस्याओं के समाधान की परिणति को प्राप्त हुआ. किसान एकता से मिली यह कामयाबी 709 शहीदों को समर्पित है. किसान हक की लड़ाई जारी रहेगी. राकेश टिकैत ने एक और कू करते हुए लिखा लड़ेंगे जीतेंगे. 

आंदोलन स्थगित करने के फैसले के बाद किसान नेता राकेश टिकैट ने कहा कि मोर्चा था है और रहेगा. उन्होंने कहा, संयुक्त मोर्चा इकट्ठा यहां से जा रहा है. 11 दिसंबर से बॉर्डर खाली होना शुरू हो जाएगा. आज से धरना स्थल को खाली करने के लिए पैकिंग शुरू कर दी है. उन्होंने कहा जो हमारे किसान और जवान शहीद हुए हैं, हम उनके साथ हैं और 11 तारीख को हम इस विजय के साथ अपने गांवों को लौटेंगे. 

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि किसान आंदोलन को स्थगित किया जा रहा है. 11 दिसंबर से किसानों की घर वापसी होगी. 13 दिसंबर को स्वर्ण मंदिर जाएंगे. किसान नेताओं ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा बरकरार रहेगा. हर महीने 15 तारीख को बैठक होगी. किसानों के मुद्दे पर आंदोलन जारी रहेगा. चुनाव में उतरने के सवाल पर कहा कि मोर्चा चुनाव नहीं लड़ेगा. साथ ही मीडिया और सोशल मीडिया के साथियों को धन्यवाद दिया.

सरकार वादे पूरे नहीं करती तो शुरू कर सकते हैं आंदोलन

दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद किसान नेता गुरुनाम सिंह चढूनी ने कहा, “हमने अपना आंदोलन स्थगित करने का फैसला किया है. हम 15 जनवरी को समीक्षा बैठक करेंगे. अगर सरकार अपने वादे पूरे नहीं करती है, तो हम अपना आंदोलन फिर से शुरू कर सकते हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here