यूपीएचईएससी : असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की उत्तरकुंजी जारी

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) की सुस्त कार्यप्रणाली से विज्ञापन संख्या 50 के तहत निकली असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती लंबी खिंचती नजर आ रही है। कुछ महीने पहले आयोग ने 20 दिसंबर तक लिखित परीक्षा का परिणाम जारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया था, जबकि साक्षात्कार 25 दिसंबर तक शुरू करके जनवरी महीने के अंत तक भर्ती पूरी कराने का दावा किया जा रहा था, लेकिन उसके अनुरूप काम नहीं हुआ।

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने शुक्रवार को असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए लिखित परीक्षा की अनंतिम उत्तर कुंजी जारी की। अभ्यर्थियों से 18 दिसंबर तक साक्ष्य के साथ आनलाइन और आफलाइन आपत्ति मांगी गई है। आपत्ति मिलने के बाद विषय विशेषज्ञ उसका परीक्षण करेंगे, उसके बाद लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। यह प्रक्रिया दिसंबर के अंत तक अथवा जनवरी महीने के प्रथम सप्ताह में पूरी होगी। परिणाम जारी होने के 10 से 15 दिन बाद साक्षात्कार शुरू होगा।

विषय अधिक होने से साक्षात्कार कम से कम दो महीना चलेगा। ऐसी स्थिति में भर्ती के मार्च से पहले पूरी होने की उम्मीद नहीं है। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 50 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 47 विषयों में 2003 पदों की भर्ती निकाली। इसकी तीन चरणों में 30 अक्टूबर, 13 व 28 नवंबर को लिखित परीक्षा आयोजित की गई। आयोग की सचिव डा. वंदना त्रिपाठी के अनुसार बिना साक्ष्य व तय तारीख के बाद किसी की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here