किसान आज से खाली करेंगे दिल्ली के बॉर्डर

नई दिल्ली। 378 दिनों तक चले किसान आंदोलन (Farmers protest) समाप्त होने के बाद दिल्ली की सीमा पर एक साल से डटे किसान घर लौट रहे हैं। बहुत से किसान शुक्रवार को लौट गए। वहीं, बाकी बचे किसान आज विजय रैली के बाद सिंघू बॉर्डर (Singhu border) पर आंदोलन स्थल खाली करेंगे। 

जुलूस के रूप में घर लौटेंगे किसान
किसान आज सभी मोर्चे हटा लेंगे और जश्न मनाते हुए जुलूस के रूप में वापसी करेंगे। इसके साथ ही सभी टोल प्लाजा भी मुक्त कर दिए जाएंगे। हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत की शुक्रवार को अंत्येष्टि होने के कारण किसानों ने इस दिन जश्न नहीं मनाने का फैसला किया था। सोमवार को पंजाब के किसान संगठन के नेता श्री दरबार साहिब में माथा टेकेंगे। 15 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी। इस बैठक में आंदोलन की समीक्षा होगी। 

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा सितंबर 2020 में पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठन पिछले एक साल से आंदोलन कर रहे थे। 26 नवम्बर 2020 से किसान दिल्ली की सीमाओं पर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। 19 नवंबर 2021 को केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया। संसद में कानून वापस लेने संबंधी प्रस्ताव पास होने के बाद किसान आंदोलन खत्म करने के लिए तैयार हुए। हालांकि किसानों ने सरकार के सामने एमएसपी पर कानून बनाने समेत छह मांगें रख दी थी। 

7 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं को गृह मंत्रालय ने सभी मुद्दों पर सकारात्मक सहमति का संकेत दिया। इसपर विचार के बाद किसान नेताओं ने सरकार से प्रस्तावों के तीन बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा। 8 दिसंबर को सरकार ने संशोधित प्रस्ताव भेजा। 9 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here