राष्ट्रपति ने आईएमए पासिंग आउट परेड की ली सलामी, कहा- यहीं से निकले थे सीडीएस बिपिन रावत जैसे वीर

आइएमए की पासिंग आउट परेड के मौके पर आज(शनिवार) को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परेड की सलामी ली। इस दौरान कैडेट्स को संबोधित करते हुए उन्होंने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को याद किया। राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे देश का झंडा हमेशा ऊंचा ही रहेगा क्योंकि, सीडीएस जनरल बिपिन रावत जैसे वीर बहादुर यहीं से प्रशिक्षित होकर निकले थे। उन्होंने कहा कि मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि 387 जेंटलमैन कैडेट जल्द ही अपनी वीरता और ज्ञान की यात्रा पर निकलेंगे। 

भारतीय सेना का हिस्सा बने 319 जवान
पासिंग आउट परेड के बाद 319 कैडेट भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इसी के साथ 68 विदेशी कैडेट भी पास हुए। राष्ट्रपति ने कहा कि अफगानिस्तान, भूटान, मालदीव, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, ताजिकिस्तान, तंजानिया, तुरमेकिनिस्तान और वियतनाम के कैडेट होने पर भारत को गर्व है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here