शराबी शिक्षक से छात्रों के साथ साथ ग्रामीण भी परेशान

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक शराबी शिक्षक की करतूत सामने आई है। शिक्षक के उत्पात से छात्र के साथ-साथ ग्रामीण भी परेशान हो गए हैं। कई बार समझाने के बावजूद वह नहीं मान रहा। कई बार तो वह ग्रामीणों से बहस भी कर लेता है। उससे जब उसके शराब पीने के बारे में पूछा गया तो कहने लगा कि मैं मेरे बाप की जगह नौकरी करता हूं। सब खाता हूं, मटन, मछली सबकुछ। हां पर पिछले चार दिनों से कुछ नहीं खाया है। सिर्फ पानी और शराब पीकर जिंदा हूं। मामला कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के बरतराई स्कूल का है।

अभिभावक के साथ ग्रामीण भी परेशान
शराबी शिक्षक के खिलाफ ग्रामीण और बच्चे के माता-पिता कई बार शिकायत कर चुके हैं कि शिक्षक शराब पीकर ही स्कूल आता है। जिसकी वजह से स्कूल में बच्चे और अन्य शिक्षक भी परेशान होते हैं। इसके लिए कई बार ग्रामीणों और अभिभावकों ने स्कूल में बैठक कर उसे समझाया है। इसके बावजूद शिक्षक नहीं मानता और रोज स्कूल में शराब पीकर पहुंचता है।

मैं 10 से 4 बजे तक शराब नहीं पीता
शिक्षक शशिकांत ने कहा मैं स्कूल के वक्त सुबह 10 से 4 बजे तक शराब नहीं पीता हूं। मैं रोज समय पर आता हूं। किसी दिन समय पर नहीं आता तो मैं एक लड़की को भेजता हूं जिसे मैं हर महीने दो हजार रुपए देता हूं। मेरे नहीं रहने पर वही बच्चे को पढ़ाती है। 

हुआ निलंबित
शिक्षक शशिकांत कंवर को नियमित रूप से स्कूल नहीं आने एवं आदतन शराब पीकर स्कूल आने के कारण निलंबित कर दिया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here