मुज़फ्फरनगर रेलवे स्टेशन का जीएम , डीआरएम द्वारा निरिक्षण, निर्माण कार्यो का अवलोकन किया

मुजफ्फरनगर। रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल एवं डीआरएम डिंपी गर्ग ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन की व्यवस्थाओं को भी देखा। रेलवे स्टेशन के निर्माण में तेजी के निर्देश जारी किए।
रेलवे के अफसरों ने स्टेशन की तमाम व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने रेलवे के नये स्टेशन के निर्माण कार्यों को देखा। ठेेकेदार और संबंधित अफसरों को निर्देश दिए कि वह तेजी के साथ कार्य पूरा करें। रेलवे के सदस्य आदेश त्यागी देवबंद, सुनील सिंघल मुजफ्फरनगर ने जनता से जुड़ी समस्याएं अफसरों के सामने रखी। मुख्य रूप से कोच डिस्प्ले इलेक्ट्रॉनिक, टाइम टेबल इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले, आरओ वाटर की व्यवस्था, व्हीलचेयर द्वारा एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने का रास्ता, एक गाड़ी बनारस के लिए चलाई जाने की मांग अफसरों के सामने रखी गई। स्टेशन अधीक्षक विपिन त्यागी अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहे।

अंबाला इंटरसिटी को चलाने की मांग
दैनिक रेल यात्री संघ ने जीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि कोहरे के कारण बंद की गई अंबाला इंटरसिटी एक्सप्रेस को चलाया जाए। यह ट्रेन दिन में चलती है, इसका कोहरे से कोई मतलब नहीं है। सहारनपुर के लिए चलने वाली ट्रेने फिर से चलाई जाए। स्टेशन पर आधुनिक रेलवे खान पान खोला जाए। घनश्याम भगत, विनोद, पुनीत चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, सुमित कुमार, राजू भाटिया, दीपक, राजेश चौहान आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here