एक तरफ ममता बनर्जी देश के कई राज्यों में अपने पार्टी का विस्तार कर रही हैं, दूसरी तरफ सियासत में उनके परिवार का भी विस्तार हो रहा है। उनके भतीजे और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के बाद अब तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी की भाभी भी सियासत में उतर आई हैं। ममता की भाभी काजरी बनर्जी कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार बनी हैं।
इसी के साथ वे अभिषेक बनर्जी के बाद चुनाव मैदान में कूदने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के परिवार की दूसरी सदस्य बन गई हैं। सीएम के भाई कार्तिक बनर्जी से विवाहित काजरी, वार्ड 73 से चुनाव लड़ रही हैं जहां सीएम रहती हैं। वार्ड 73 ममता बनर्जी के भबानीपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आता है। जहां हाल ही में हुए उपचुनाव में सीएम विजेता बनी हैं।
कोलकाता नगर निगम का चुनाव 19 दिसंबर को होना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गृहिणी रह चुकी काजरी बनर्जी ने अब पूरी तरह से चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘ मैं शादी से बहुत पहले से और बचपन से ही दीदी को फॉलो करती रही हूं। उन्होंने मुझे बहुत प्रभावित किया। 1993 से दीदी ने हर चीज में मेरा मार्गदर्शन किया है। इस बार, जब चुनावी सभा चल रही थी, तो पार्टी में हमारे एक मित्र ने मुझे बताया कि दीदी ने मेरा नाम (चुनाव लड़ने के लिए) सुझाया है। मैंने सोचा यह एक मजाक है। मैं दंग रह गई थी। मैं दीदी से मिलने गई और उन्होंने मुझसे कहा कि उन्होंने मुझे जिम्मेदारी दी है और अब मुझे सभी तक पहुंचना है’। वे इन आरोपों से इनकार करती हैं कि उन्हें उम्मीदवार इसलिए बनाया गया है क्योंकि वह सीएम के परिवार की सदस्य हैं।
उनका कहना है ‘मैं 1993 से पार्टी से जुड़ी हैं और 28 सालों से कालीघाट इलाके में रह रही हूं। इसलिए मुझे यहां के लोगों और पार्टी में सभी से 100 प्रतिशत सहयोग मिल रहा है। यहां सब मुझे जानते हैं। मैं सबके लिए काम करती हूं इसलिए मुझे उनके घर जाकर यह बताने की जरूरत नहीं है कि मैं कौन हूं। मुझे भारी समर्थन मिल रहा है।
पत्नी के लिए प्रचार कर रहे कार्तिक बनर्जी
काजरी के पति कार्तिक बनर्जी भबानीपुर उपचुनाव के दौरान क्षेत्र के प्रभारी थे और अब वह अपनी पत्नी के लिए भी प्रचार कर रहे हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा ‘हम बहुत खुश हैं। लंबे समय से लोग चाहते थे कि हमारे परिवार का कोई व्यक्ति यहां से चुनाव लड़े। अब सब खुश हैं। मैंने दीदी के लिए काम किया है और अब मैं अपनी पत्नी के लिए काम कर रहा हूं जो दीदी के अधीन काम करेगी’।
काजरी का वादा है कि यदि वे निर्वाचित होती हैं तो वे घाटों और गंगा नहर का जीर्णोद्धार करेंगी, पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए अभियान चलाएँगी और झुग्गियों को और विकसित करेंगी। उनके चुनावी वादों में महिला सुरक्षा भी एक महत्वपूर्ण मुद्दा है।