जिला प्रदर्शनी में शाम-ए-गजल कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

मुजफ्फरनग। जनपद में चल रही जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के नुमाइश पंड़ाल में 15 दिसम्बर को चीतल ग्राण्ड खतौली मुज़फ्फरनगर के सौजन्य से शारिक राणा के आयोजन में व रोहित तायल, राजेश पाराशर के संयोजन में आयोजित शाम ए गजल कार्यक्रम सफलता की ऊंचाइयों पर समाप्त हुआ। खचाखच भरे पंडाल में कलाकार तस्कीन वारसी हीर शर्मा ने दर्शकों को अपनी गजलों से देर रात तक सुनने पर मजबूर किया। उनके द्वारा गाई गजलें चांदी जैसा रंग है तेरा, मैं नशे में हूं, हम तेरे शहर में आए हैं मुसाफिर की तरह, चुपके चुपके रात दिन, वो कागज की कश्ती वो बारिश का पानी, गली में आज चांद निकला, होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो, रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ, तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी, मेरे रश्के कमर दोनों के द्वारा टू डू इट में गाई कोठे ते आ माहिया मिलना त मिल आके आदि गजले सुना कर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंजाबी अकेडमी के सदस्य सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी, अति विशिष्ट अमरजीत सीडाना, पूर्व गुरु सिंह सभा मोहम्मद दानिश के पिता डॉक्टर शाहनवाज व जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी चमन लाल, जी0एम0 डीआईसी परमहंस मौर्य डिप्टी कलेक्टर डा0 अभिषेक शर्मा, प्रदर्शन समिति के सदस्य और सम्मानित पत्रकार बंधु भी उपस्थित रहे।
इसी प्रकार कल दिनांक 17 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे सर्वधर्म सम्मेलन का आयेाजन किया जायेगा। जिसके आयोजक गुडविल सोसाईटी रहेगी तथा जिला विधालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी,होतीलाल शर्मा, ज्ञानी गुरबचन सिंह, मुफ्ती जुल्फीकार, सुरेन्द्र अग्रवाल, सूबेदार रणधीर सिंह, चर्च फादर, श्रीमती कुल्लन देवी, कपिल त्यागी एवं वैभव त्यागी कार्यक्रम के संयोजक रहेगे।  इसी प्रकार सांय 6ः30 बजे मैथिली ठाकुर फिल्मी नाईट का आयेाजन किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here