दिल्ली में एक करोड़ लोगो को लगी कोरोना की दोनों डोज़

कोरोना महामारी के बीच दिल्ली के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। राजधानी में बृहस्पतिवार को कोरोना टीकाकरण ने दो तिहाई का आंकड़ा पार कर लिया है। यानी, कुल आबादी में से एक करोड़ लोग दोनों खुराक लेकर टीकाकरण पूरा कर चुके हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ मान रहे हैं कि ओमिक्रॉन जैसे वैरिएंट से बचाव के लिए यह सुरक्षा कवच है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार शाम 6 बजे दिल्ली में दोनों खुराक का टीकाकरण पूरा करने वालों की संख्या एक करोड़ पार हुई है। अब तक कुल टीकाकरण 2.46 करोड़ से अधिक हो चुका है। इनमें से 1.46 करोड़ लोग पहली खुराक ले चुके हैं और उनमें से एक करोड़ लोग दोनों खुराक ले चुके हैं। 

राजधानी में कुल वयस्क आबादी 1.50 करोड़ है। इसके आधार पर विभाग ने बताया कि 97 फीसदी आबादी वैक्सीन की कम से कम एक खुराक ले चुकी है, जबकि दो तिहाई यानी करीब 67 फीसदी लोग दोनों खुराक लेकर टीकाकरण पूरा कर चुके हैं। हालांकि, अभी भी चार लाख लोग ऐसे हैं जिन्हें एक भी खुराक नहीं लगी है और इनकी पहचान के लिए राजधानी में हर घर दस्तक अभियान चल रहा है। 

इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें जरूरत पड़ने पर लोगों के घर जाकर वैक्सीन भी लगा रही हैं। बृहस्पतिवार को ऐसा ही एक परिवार मयूर विहार फेज-1 में था, जहां एक बुजुर्ग महिला बिस्तर पर हैं और टीम ने उनके घर जाकर उन्हें वैक्सीन की पहली खुराक दी।

बचाई जा सकती है जान
सफदरजंग अस्पताल के डॉ. जुगल किशोर का कहना है कि दिल्ली की आबादी अब तेजी से 100 फीसदी टीकाकरण की ओर बढ़ रही है। यह खुशी की बात है। क्योंकि, टीकाकरण के बाद लोगों में कोरोना संक्रमण का असर काफी हल्का देखने को मिल रहा है। संक्रमण के नए वैरिएंट भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में टीकाकरण वाले लोगों की जान बचाई जा सकती है। 

अब तक इतनों को टीका
कोविन वेबसाइट के अनुसार, राजधानी में अब तक 1.41 करोड़ पुरुषों और 1.04 करोड़ महिलाओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनके अलावा 7,381 खुराक ट्रांसजेंडर को दी गई हैं। अगर वैक्सीन की बात करें तो 1.94 करोड़ खुराक अकेले कोविशील्ड की दी गई हैं, जबकि 50.61 लाख खुराक कोवाक्सिन और 87,691 खुराक स्पूतनिक-5 वैक्सीन की दी गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here