जयपुर:प्रजय पटेल के विवाह समारोह में अनेक वीआईपीयो के आने की सम्भावना

गुलाबी नगरी में एक बार फिर वीआईपी जमघट लगेगा। यह इसलिए क्योंकि आज यानी 18 दिसंबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल के बेटे प्रजय की शादी है। इस वैवाहिक समारोह में वीवीआईपी मेहमानों के शिरकत होने की संभावना है। वैवाहिक समारोह जयपुर में 18 और 19 को होने जा रहा है। इस दो दिन के भीतर जयपुर हवाई अड्डे पर 35 से ज्यादा चार्टर प्लेन उतरेंगे।

मुख्य मेहमानों में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, उनके पुत्र व महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ एवं उद्योगपति अनिल अंबानी के भी आने की संभावना है।

इसके अलावा उर्वशी रौतेला, साक्षी धोनी के साथ कई सितारों के भी जयपुर आने की खबर है। वैवाहिक कार्यक्रम राम बाग पेलेस में होगा। वर पक्ष के रहने का इंतजाम राम बाग में किया गया है। बता दें कि इससे पहले कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में वीवीआईपी मेहमानों का जमावरा लगा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here