मुजफ्फरनगर। बुढाना ब्लॉक में पिछले 8 दिनों से चल रहे राष्ट्रीय लोकदल के बैनर तले सत्ता के दबाव में विकास कार्य ना होने को लेकर धरने प्रदर्शन में शनिवार को महापंचायत बुलाई गई। बुढाना ब्लॉक के BDO पर आरोप है कि वह स्थानीय सांसद व विधायक के दबाव में आकर इलाके में लोकदल का प्रमुख होने के चलते विकास कार्य नहीं कर पा रहा है, जिसको लेकर राष्ट्रीय लोकदल के हजारों कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक पर पंचायत बुलाते हुए प्रदर्शन किया। इस महापंचायत में पहुंचे बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए धरने को स्थगित किया और 5 सदस्यों की टीम बनाकर मामले में जल्द विकास कार्य कराने की अधिकारियों को चेतावनी दी। बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने मंच से बोलते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा, नरेश टिकैत ने कहा कि इस सरकार से ज्यादा धांधली बाजी उन्होंने किसी सरकार में नहीं देखी है, ब्लाक प्रमुख के चुनाव में उन्होंने बेइमाना देखा, मुजफ्फरनगर में 9 ब्लॉक प्रमुख है 8 में काम चल रहा है बुढाना ब्लॉक में बदले की भावना से काम हो रहा है।