मुजफ्फरनगर, भोपा। कस्तूरबा विद्यालय में एल्यूमिनाई मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने मेहमान छात्राओं के साथ तजुर्बे साझा किए।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भोपा में एल्यूमिनाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पुरातन छात्राओं को बुलाया गया था। जैसे ही पुरातन छात्राओं ने विद्यालय द्वार पर प्रवेश किया तो विद्यालय की वार्डन सीमा चौधरी ने सभी छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया। वार्डन सीमा चौधरी ने छात्राओं को संबोधित कर कहा कि हमने जो विद्यालय में सीखा है, उसका हमें आदान प्रदान करना चाहिए। यह कहावत है कि शिक्षा और ज्ञान को जितना बांटा जाता है, वह उतना ही बढ़ता है। विद्यालय की शिक्षिका दीपमाला तोमर ने बताया कि इस अवसर पर परिचय, खेलकूद, बाल अखबार, पोस्टर बनाना, कॉमिक, नारी सशक्तिकरण, रोजगार परक, सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के अलावा छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी दी गई। विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। साक्षी विलायत नगर, अंजलि तेवड़ा, सलोनी भोपा ने आकर्षित पोस्टर बनाएं गये। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रफत जहां, शाहीन परवीन अलका रानी, इमराना, प्रीति आदि सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।