नई दिल्ली। पनामा पेपर लीक मामले में आज यानी सोमवार शाम बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ऑफिस पहुंची थी। ईडी के समन के बाद पूछताछ के लिए एजेंसी के कार्यालय पहुंची ऐश्वर्या राय का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस काले चश्मे और मास्क के साथ मीडियाकर्मियों से घिरीं दिखाई दे रही हैं। ऐश्वर्या राय से ईडी अधिकारियों ने करीब 6 घंटे 30 मिनट तक पूछताछ की। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मामले में दिग्गज अभिनेता और ऐश्वर्या के ससुर अमिताभ बच्चन से भी पूछताछ की जा सकती है।
बता दें कि पनामा पेपर लीक मामले में ऐश्वर्या राय बच्चन के खिलाफ ईडी ने इस साल 9 सिंतबर को भी समन जारी किया था। ये समन मुंबई में बच्चन परिवार के घर (प्रतीक्षा) के पते पर भेजा गया था, जिसमें एक्ट्रेस को जवाबदेही के लिए 15 दिन की मोहलत दी गई थी। सूत्रों के मुताबिक इस समन का जवाब ऐश्वर्या राय बच्चन ने ईमेल के जरिए प्रवर्तन निदेशालय को भेजा था। इसके अलावा पनामा पेपर्स में ऐश्वर्या पर आरोप लगाया गया था कि वह 2005 से ही टैक्स चोरी रही कही हैं, साथ ही ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स में बनाई गई एक फर्जी कंपनी से भी उनका संबंध था।
क्या है पनामा पेपर्स?
प्रवर्तन निदेशालय इस केस की जांच 2016 से ही कर रहा है, जब से यह दस्तावेज वैश्विक स्तर पर सामने आए थे। पनामा पेपर लीक मामले में साल 2015 में एक कंपनी मोस्सैक फोंसेका के 1.15 करोड़ से ज्यादा कानूनी दस्तावेज लीक हो गए थे। 3 अप्रैल, 2016 को इससे जुड़े आंकड़े एक जर्मन अखबार (एसजेड) ने पनामा पेपर के नाम से जारी किया। इस दस्तावेज में भारत के साथ ही करीब 200 देशों के उद्योगपतियों, मशहूर हस्तियों, नेताओं के नाम शामिल थे।