मुजफ्फरनगर। कड़ाके की ठंड को देखते हुए चौधरी छोटूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नेकी की दीवार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कॉलेज की दीवार पर कपड़े रखवाए गए ताकि जरूरतमंद यहां से कपड़े ले जाकर उनका प्रयोग कर सकें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर नरेश कुमार मलिक ने की । मुख्य उद्देश्य समाज में वंचित एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता करना था । जिसमें महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों ने जरूरतमंदों की मदद के लिए अपने घरों में उपलब्ध अतिरिक्त कपड़े एकत्रित करके कॉलेज के बाहर दीवार के साथ एक बैनर व रस्सी के साथ समाज के वंचित व जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए रख दिए। रोवर्स लीडर डॉ हरीओम शर्मा ने बताया कि यहां से कोई भी जरूरतमंद अपनी जरूरत के कपड़े प्राप्त कर सकता है। यही नहीं सक्षम लोग यहां पर अपने अतिरिक्त कपड़े जरूरतमंदों की सहायता हेतु रख सकते हैं।
संचालन रोवर्स लीडर डॉ. दुष्यंत कुमार ने किया। एएनओ मेजर (डॉ) विजय कुमार ढाका, रोवर्स लीडर डॉ. हरिओम शर्मा, डॉ आईडी शर्मा, अभिषेक सिंह, डॉ. जोनी कुमार उपस्थित रहे। वालंटियर्स श्रेया, महक, ख़ुशबू अंसारी, रवा चांदनी सौम्या वंशिका अनुषा तथा कार्तिक आदि का सहयोग रहा।