दिल्ली सरकार के बिजनेस ब्लास्टर प्रोग्राम से सरकारी स्कूल की छात्राएं सशक्त बनकरआत्मनिर्भर भी हो रही हैं। सरकारी स्कूल की 11 वीं कक्षा की ऐसी ही कुछ छात्राओं से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को संवाद किया। छात्राओं ने मनीष सिसोदिया से अपने उद्यमशीलता के अनुभव साझा किए। सिसोदिया ने बुधवार को दिल्ली के पुष्प विहार स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दौरा किया और वहां 11वीं में पढ़ने वाली छात्राओं से बातचीत की। कोविड के दौरान और इसके बाद भी मास्क की भारी मांग को देखते हुए रिया ने मास्क का बिजनेस शुरु करने का निर्णय लिया। 2000 की सीड मनी से मास्क के लिए कपड़े खरीदे, पास के एक दर्जी से बात की और कुछ ऑनलाइन तो कुछ पड़ोस की दुकान पर अपने मास्क बेचना शुरु कर दिया। मात्र दो माह में रिया ने 10000 कमा लिए हैं।
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘बेटियां, कितना प्यार करती हैं। कभी-कभी लगता है एक बेटी नही दी, फिर लगता है शिक्षा मंत्री बनाकर इतनी सारी बेटियां दे दीं, कैसे शुक्रिया अदा करूं हे ईश्वर।
बेकरी का बिजनेस, 2 माह में कमाए पाँच हजार रुपए
11वीं में पढ़ने वाली खुशी ने अपनी दोस्त लीजा के साथ बेकरी का बिजनेस शुरु किया। केक बनने लगे और त्योहारों के सीजन में पड़ोस में बिकने भी लगे। प्रॉफिट आना शुरू हो गया और इसके साथ ही इनका हौसला भी बढ़ता चला गया। इन दोनों ने मिलकर पड़ोस की करीब 10 महिलाओं को अपनी इस काम में शामिल कर लिया और आज लीजा और खुशी दोनों मिलकरअपना बेकरी का बिजनेस कर रही हैं और साथ में 10 महिलाओं को रोजगार भी दे रही हैं । पिछले 2 महीनों में इन दोनों ने 5000 का प्रॉफिट कमाया है।
11वीं की छात्र आकृति ने फ्लिपकार्ट और अमेजन पर किया बिजनेस को रजिस्टर किया और उस पर अपने सामान को बेचकर दो माह में दो हजार रुपए से बारह हजार रुपए कमाएं हैं।
वीडियो में एक छात्रा उनसे बात करते हुए कहती है कि पढ़-लिखकर हम नौकरी देने वाले बनें। इतनी बेरोजगारी है, अगर हम लोगों को नौकरी देंगे तो बेरोजगारी खत्म होगी। हम पढ़ाई करने के बाद अमेरिका जैसे देशों की ओर रुख नहीं करेंगे, बल्कि यहीं रहेंगे।
इसके बाद बात करते हुए छात्रा की आंखें भर आईं। शिक्षा मंत्री ने छात्रा का उत्साह बढ़ाया।