शिवलिंग प्रकण: क्रांति सेना द्वारा मंत्री का घेराव

मुजफ्फरनगर। पिछले दिनों एक उद्योगपति  द्वारा महावीर चौक  स्थित प्राचीन पीपल के पेड़ काटने व वहां स्थापित शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिए जाने के बाद कल क्रांतिसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा पुनर्स्थापित शिवलिंग को पुलिस प्रशासन द्वारा उखाड़ने की घटना को लेकर आज क्रांतिसेना के अनेक पदाधिकारियों  ने राज्यमंत्री कपिल देव के आवास पर प्रदर्शन करते हुए राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल का घेराव किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

क्रांतिसेना नेताओ ने आरोप लगाया कि पीपल काटने वाले कथित समाजसेवी आलोक स्वरुप और प्रणव स्वरुप के  इशारो पर काम रहे पुलिस प्रशासन ने शिवलिंग को उखाड़कर हिन्दू भावनाओ को आहत करने का काम किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंदिर की राजनीति से सत्ता में आई कथित हिंदूवादी भाजपा सरकार के  कार्यकाल में तमाम अधिकारी हिन्दू कार्यकर्ताओ के उत्पीडन के साथ साथ हिन्दू धर्मस्थलो के अपमान में लिप्त है, जबकि यही प्रशासन मस्जिद और मदरसों के अवैध निर्माण के मामलों में गूंगे बहरे बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर हिन्दू हिन्दू का राग अलापने वाले भाजपा-आरएसएस के अनुषांगिक कथित हिन्दू संगठन भी हिन्दुविरोधी मामलो में गूंगे बहरे बने हुए है।  

क्रांतिसेना नेताओ ने चेतावनी दी कि यदि  पार्टी द्वारा पुनर्स्थापित शिवलिंग को पुनः उसी जगह स्थापित कर शिवलिंग उखाड़ने वाले पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं हुई, तो पार्टी भाजपा जनप्रतिनिधि के आवास पर अनिश्चित कालीन आंदोलन प्रारंभ करेगा। क्रांतिसेना नेताओ ने पीपल का पेड़ काटने व शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने वाले उद्योगपति प्रणव स्वरूप के विरुद्ध भी कार्यवाही की  मांग की, इस सम्बंध में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल को ज्ञापन भी सौंपा गया। राज्यमंत्री कपिलदेव ने क्रांतिसेना पदाधिकारियों के सामने ही पुलिस अधिकारियों से फोन पर बात कर इस मामले में तत्काल कार्यवाही के निर्देश देते हुए इस मामले शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, मण्डल अध्य्क्ष मुकेश त्यागी, जिला प्रभारी शरद कपूर, देवेंद्र चौहान, राजेश कश्यप, अवनीश चौहान, ओमकार पंडित , आशीष मिश्रा, मंगतराम, भुवन मिश्रा, राजन वर्मा, उज्ज्वल पंडित, ललित रुहेला, शेलेन्द्र शर्मा, शैंकी शर्मा, हेमकुमार कश्यप, आदित्य, अमित कश्यप आदि मौजूद रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here