रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को महाराष्ट्र दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के समय में राजनेताओं की कथनी और करनी में काफी फर्क आ गया है। यही कारण है कि आम जनता इन पर भरोसा करने में संकोच करने लगी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इस बात को चुनौती के रूप में लिया और इसे खत्म करने के लिए हरसंभव कोशिश की। हमने वह जरूर किया, जो हमने कहा।
उन्होंने कहा कि मैं अपने पड़ोसी देशों से पूछना चाहूंगा कि वो क्यों हमारे देश को अस्थिर करना चाहते हैं, बांटना चाहते हैं? पहले के समय में एयरस्ट्राइन नहीं होती थी न ही सर्जिकल स्ट्राइक की बात की जाती थी, लेकिन हमने एक साफ संदेश दिया कि सिर्फ अपनी जमीन पर ही आतंकियों को मारने की क्षमता नहीं रखते, बल्कि बॉर्डर के पार भी जाकर आंतकियों का खात्मा कर सकते हैं।
महाराष्ट्र के दोंदैचा में जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र का सपूत नितिन गडकरी राजमार्गों के निर्माण का काम पूरे हिन्दुस्तान में बहुत अच्छे से कर रहे हैं। आज इसी नगर परिषद में शिवाजी के स्मारक का लोकार्पण हुआ। महाराणा प्रताप की प्रतिमा का भी अनावरण हुआ। हमारी सरकार हर मोर्चे पर देश का विकास कर रही है।