LAC पर तनाव : 17 नवंबर को आमने-सामने होंगे पीएम मोदी और शी जिनपिंग

कोरोना महामारी के बीच 17 नवंबर को बारहवां ब्रिक्स सम्मेलन इस साल 17 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रूस में होगा। गौर करने वाली बात यह है कि इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आमने-सामने होंगे। रूस में हुई ब्रिक्स एनएसए की बैठक में भारत का प्रतिनिधि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और चीन की तरफ से राजनयिक यांग चिएची ने किया था।

बारहवें ब्रिक्स सम्मेलन का आयोजन इस वर्ष 17 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रूस में आयोजित होने जा रहा है। रूस ने बयान जारी कर कहा कि ब्रिक्स का 12वां सम्मेलन 17 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित किया जाएगा और इस बार सम्मेलन की थीम वैश्विक स्थिरता, साझा सुरक्षा और अभिनव विकास के लिए ब्रिक्स भागीदारी होगी। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हमारे लोगों के जीवन स्तर को बढ़ाने में योगदान करने के लिए ब्रिक्स देशों के बीच एक बहुपक्षीय सहयोग होगा।

एडवाइजर टू द प्रसिडेंट ऑफ द रशियन फेडरेशन एंटोन कोब्यकोव ने कहा- कोविड-19 महामारी के चलते मौजूदा वैश्विक परिस्थिति के बावजूद रूस की अध्यक्षता में ब्रिक्स की गतिविधियां सामान्य तरीके से चल रही हैं। जनवरी 2020 से लेकर अब तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समेत करीब 60 कार्यक्रमों का आयोजन हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here