फरमानी नाज ने अपनी तथा अपने भाई की जान को खतरा बताया

खतौली। तहसील के गांव मौहम्मदपुर लहौड्डा निवासी कलाकार फरमानी नाज ने अपनी तथा अपने भाई की जान का खतरा अपने पति तथा ससुरालियों से बताया है।
बृहस्पतिवार को मौहम्मदपुर लहौडड़ा में यूट्यूब गायिका के आवास पर पत्रकारों से बातचीत की। फरमानी ने बताया कि उसकी शादी 25 मार्च 2018 को मेरठ जनपद के छोटा हसनपुर निवासी इमरान पुत्र खलील के साथ हुआ था। निकाह के बाद जब उसको पुत्र हुआ तो वह बीमार था। उसका पति और ससुराल के लोग उस पर रुपये लाने का दबाव बनाते थे। निकाह कि 14 महीने बाद वह अपने पिता के घर आ गई। तभी से वह यहीं पर रह रही है। उसके पति ने दूसरा निकाह कर लिया। विगत कुछ दिन पहले मेरठ शादी समारोह में भी फरमानी नाज व उसके भाई फरमान के साथ अभद्रता की गई थी। उन्होंने कुछ समय पहले एक मुकदमा भी दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने उसमें भी कोई कार्रवाई नही की है।
पीड़िता का आरोप है कि उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे तथा उसके भाई को जान से मारने की धमकी दे रहे है। जिसकी शिकायत पुलिस से की लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई। प्रेसवार्ता में उपस्थित पूनम पंड़ित ने कहा कि फरमानी नाज की समस्या सुनने के बाद वह उनसे मिलने आई है। उनके हक की लड़ाई लड़ी जाएगी। जरूरत पड़ी तो पंचायत भी होगी, और अधिकारियों से भी मिला जाएगा। प्रधान प्रवेश सिददीकी ने कहा कि पुलिस के साथ वह फरमानी नाज के यहां बातचीत करने के लिए गए थे, वहां पर उनके साथ भी अभद्रता की गई। फरमानी ने अधिकारियों से मांग की है कि उसकी तथा उसके भाई की जान माल की सुरक्षा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here