हाथरस के बहाने यूपी को दंगों की आग में जलाने में जुटे PFI के 4 कार्यकर्ता गिरफ्तार

हाथरस गैंगरेप मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने साजिश का दावा किया था. इस दावे के बाद एजेंसियां चौकन्नी हो गई है और हाथरस आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है. इस बीच मथुरा में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह चारों हाथरस जा रहे थे. इन चारों का संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से बताया जा रहा है.

दरअसल, मथुरा में गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान ये चारों दिल्ली नंबर प्लेट की गाड़ी से चेकिंग प्वाइंट पर पहुंचे. इनमें एक मल्लापुरम का रहने वाला है, जबकि बाकी मुजफ्फरनगर, बहराईच और रामपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन चारों के पास से मोबाइल, लैपटॉप और संदिग्ध साहित्य बरामद किया है.

गिरफ्तार किए गए चारों लोगों का संबंध पीएफआई और सीएफआई (कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया) से बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही हाथरस के बहाने माहौल खराब करने वालों पर पुलिस की खास नजर है. कल ही यूपी सरकार ने दावा किया था कि हाथरस के बहाने प्रदेश में जातिय हिंसा करने की साजिश रची जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here