ग्वालियर पुलिस ने बुधवार को सायबर सिक्योरिटी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इंदौर से आए सायबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट चातक बाजपेयी ने सायबर सिक्योरिटी से जुड़ी अहम जानकारी दी। कार्यशाला में पुलिस के आला अफसर मौजूद रहे।
चातक बाजपेयी ने जिले के पुलिस अधिकारियों को सोशल मीडिया फ्रॉड, मोबाइल फोन, कंप्यूटर-लैपटॉप फॉरेंसिक, सीसीटीवी साक्ष्य संकलन के साथ ही सायबर सुरक्षा संबंधी बिंदुओं पर जानकारी दी। इस कार्यशाला का उद्देश्य है कि सायबर संबंधी अपराधों की जांच में पुलिस अधिकारियों को मदद मिल सके।
कार्यशाला का शुभारंभ ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने किया। कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितिका वासल, सीएसपी महाराजपुर रवि भदौरिया, सीएसपी ग्वालियर नागेंद्र सिंह सिकरवार और अन्य अधिकारी मौजूद थे।