पटना : बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने 27 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें पार्टी ने पांच महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इनमें राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली निशानेबाज श्रेयसी सिंह भी हैं, जिन्हें बीजेपी ने जमुई विधानसभा से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी हैं और उन्होंने हाल ही में बीजेपी का दामन थामा था।
बीजेपी ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 27 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें श्रेयसी सिंह का भी नाम शामिल हैं।
देखें लिस्ट:-