दिल्ली में कड़ाके की ठंड: मौसम विभाग ने घर से न निकलने की सलाह दी

पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी का दौर फिर शुरू हो गया है। इस कड़ी में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार की सुबह 3.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ इस सीजन की दूसरी सबसे सर्द सुबह रही है। इससे पहले 20 दिसंबर को पारा 3.2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का था। हिमालय की ओर से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से जम्मू-कश्मीर से लेकर मध्यप्रदेश तक शीतलहर की चपेट में है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को बेवजह घर से नहीं निकलने की सलाह जारी की है। 

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक राजेंद्र जेनामणी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ खत्म होने की वजह से पारे में अधिक अंतर आया है। दक्षिण-पूर्वी दिशा से चल रही हवा की दिशा बदलकर अब उत्तर-पश्चिम हो गई है, जिससे मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाओं का दौर शुरू हो गया है। इस वजह से पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और मध्यप्रदेश के इलाके शीतलहर की चपेट में है। मौसम विभगा का पूर्वानुमान है कि तीन जनवरी तक इन इलाकों में शीतलहर का दौर जारी रहेगा व कड़ाकी सर्दी से राहत नहीं मिलेगी। 

मौसम विभाग के मुताबिक, बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार कम 3.4 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान सामान्य से एक कम 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। बीते 24 घंटे में हवा में नमी का स्तर 42 से 94 फीसदी रिकॉर्ड हुआ। इस वजह सुबह सड़कों से लेकर हवाई पट्टियों पर मध्यम स्तर का कोहरा दर्ज किया गया। धूप निकलने के साथ कोहरे की चादर छंटना शुरू हुई। दिनभर धूप खिली रही तो लोगों को सर्दी से हल्की राहत मिली। हालांकि, सर्द हवाओं की वजह से दोपहर में भी ठिठुरन बनी रही। वहीं, शाम होते ही सर्द हवाओं ने लोगों की कंपकपी को बढ़ा दिया था। सर्दी से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़ों के साथ-साथ हीटर व अलाव का भी सहारा लिया। 

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि साल का अंत व नए साल की शुरुआत कड़ाके की सर्दी के साथ होगी। अगले 24 घंटे में न्यूनतन तापमान तीन डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है। एक जनवरी को न्यूनतम पारा चार डिग्री सेल्सियस तक रहने के साथ शीतलहर से राहत मिलने के संकेत नहीं हैं। अगले सप्ताह के अंत तक न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान है। 

यलो अलर्ट को लेकर मौसम विभाग की सलाह
-बेवजह घर से निकलने से बचें।
-ठंडे पानी के बजाय गर्म पानी पीएं।
-रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखने के लिए विटामीन सी युक्त फलों का सेवन करें व गर्म पेय पदार्थ लें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here