महाराष्ट्र : मंत्री बालासाहेब थोराट कोरोना पॉजिटिव

मुंबईः कांग्रेस विधायक दल के नेता और महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है. उन्होंने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने व एहतियात बरतने की भी अपील की है. उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत ठीक है, संक्रमण का लक्षण भी नहीं है. डॉक्टरों से मिलकर इलाज शुरू कर दिया है.

बालासाहेब थोराट के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब राज्य सरकार के चार मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. महाराष्ट्र सरकार में नगर विकास राज्य मंत्री प्राजक्त तनपुरे, ट्राइबल डेवलपमेंट मंत्री केसी पाडवी और शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है. शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले और उनके पति सदानंद की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here