मुजफ्फरनगर, मोरना। नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जेपीएस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जन जागरण रैली निकाली। जल है तो कल के नारों से जल संरक्षण का संदेश दिया।
शुभारंभ मुख्य अतिथि डायरेक्टर कृष्णकांत शर्मा व प्रबंधक मोहिनी शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। रैली चौधरी चरण सिंह चौक, बस स्टैंड व नई बस्ती से होकर वापिस विद्यालय में पहुंची। रैली में आस्था, फलक, वंशिका, कृतिका, मनु, अनुष्का, वर्तिका, तरन्नुम, वैशाली चौधरी, लावण्या तोमर, सिया सहरावत आदि छात्राओं ने जल है तो कल है, जल ही जीवन है, संचय जल बेहतर कल के नारों के माध्यम से ग्रामीणों से जल सरंक्षण करने का आह्वान किया गया। समापन पर प्रधानाचार्य राजन गौड़ ने जल संरक्षण शपथ दिलाई। भारत ज्ञान विज्ञान समिति के आरके वर्मा, शिक्षिका राधिका शर्मा, खुशबू सोनकर, संगीता श्रीवास्तव, राहुल, राधिका शर्मा, दीपमाला, निशांत और नैन सिंह मौजूद रहे। संवाद