ब्रेकिंगस्पोर्ट्स महिला पहलवान बबीता फोगाट ने खेल विभाग से दिया इस्तीफा By Dehat - October 7, 2020 भारतीय महिला पहलवान बबीता फोगाट ने बुधवार को हरियाणा के खेल और युवा मामले विभाग के उप निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। बबीता ने इसके लिए निजी कारणों का हवाला दिया है। बता दें कि उन्हें इसी साल 30 जुलाई को इस पद पर नियुक्त किया गया था। दैनिक देहात चैनल फॉलो करें