चार और पांच जनवरी को राजकीय कॉलेज में स्वास्थ्य मेले का आयोजन

मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि चार और पांच जनवरी को राजकीय इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले में निजी और सरकारी डॉक्टर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देंगे।

सीएमओ ने बताया कि सभी प्रकार की सुविधाएं नि:शुल्क रहेंगी। 100 से अधिक सरकारी एवं निजी चिकित्सक स्वास्थ्य परामर्श देंगे, इसके साथ ही मेले में 400 से अधिक पैरामेडिकल एवं अन्य कर्मचारी भी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। मेले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, बेगराजपुर, एसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी का सहयोग रहा। विभिन्न आकर्षक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

पोषण, किशोरी जांच, परिवार नियोजन, धूम्रपान, मधुमेह, एड्स का काउसंलरों द्वारा परामर्श दिए जाएंगे। मेले में आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु भी एक स्टाल निर्धारित किया गया है, जिसमें समस्त आयुष्मान योजना के पात्र व्यक्ति अपने-अपने गोल्डन कार्ड तत्काल ही बनवा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here