छात्रा से छेड़छाड़ की घटना सीसीटीवी में कैद

मुजफ्फरनगर। जनपद में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें बाइक सवार बेखौफ मनचला पहले तो साइकिल सवार छात्रा का अपनी बाइक से रास्ता रोकता है और उसके बाद बीच सड़क में छात्रा के सामने अश्लीलता करता है।
दरअसल मामला नई मंडी कोतवाली इलाके के कम्बल वाले बाग मोहल्ले का है, जहां ट्यूशन से घर लौटते वक्त साइकिल सवार छात्रा के साथ बीच सड़क में बाइक सवार एक बेख़ौफ़ मनचला अश्लीलता की सारी हदों को पार करते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ है, आपको बता दें रेड बुलेट बाइक सवार मनचला साइकिल सवार छात्रा का रास्ता रोकता है। छात्रा के साथ अश्लीलता की बीच सड़क में सारी हदें पार करता है। जिसका एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमे साफ दिखाई दे रहा है कि जब छात्रा मनचले का विरोध करती है तो मनचला व्यक्ति को देखकर बाइक को लेकर मौके से भाग जाता है, बहरहाल सोशल मीडिया पर वायरल हुई अश्लीलता की हदें पार कर देने वाली इस वीडियो ने पुलिस एंटी रॉमियो सहित तमाम पुलिस के दस्ते की जमीनी स्तर की पोल खोल कर रख दी, वही एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की मानें तो वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामले में कानूनी कार्यवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here