मुजफ्फरनगर। फुगाना थाना इलाके के सरनावली गांव में लापता 13 वर्षीय बालक का शव नदी किनारे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते परिजन मौके पर पहुंचे और हत्या की आशंका जताते हुए जमकर हंगामा किया। आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ग्रामीणों को समझाने में जुट गई।