हिन्दू जागरण मंच ने जावेद हबीब का पुतला फूंका

मुजफ्फरनगर। जनपद में आज हिन्दू जागरण मंच की वीरांगना वाहिनी प्रान्त महामंत्री दीपा त्यागी के नेतृत्व में जावेद हबीब का पुतला जूते चप्पलों से पीटकर आग के हवाले किया गया और मंसूरपुर थाने में उसके खिलाफ दर्ज करवाई गई।  

प्रान्त महामंत्री दीपा त्यागी ने कहा कि जावेद हबीब ने जिस प्रकार का कुकृत्य किया है वह माफी लायक नही है अपने कार्यक्रमों में महिलाओं से छेड़छाड़ और उनके सिर पर थूक कर महिलाओं का अपमान किया है। एक तरफ पूरा देश महामारी से खुद को अभी बचा भी नही पाया है वही ये थूक जेहादी अपनी करनी से बाज नही आ रहे हैं। थूक जेहाद के द्वारा संक्रमण फ़ैलाकर तथा महिलाओं के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं हिन्दू जागरण मंच यह बिल्कुल बर्दाश्त नही करेगा उसके बाद संगठन के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मंसूरपुर थाने पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए उस जेहादी के खिलाफ तहरीर दी और उस पर व उस कार्यक्रम के आयोजकों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

इस मौके पर सुनीता,दर्शिका, संगीता, सोनू,स्वाति,आरवी,मीरा,सौम्या,सविता,बबली,रानी,सुनीता,पूनम,नीरू,सुरेंद्र भारद्वाज, बंटी चौधरी, राजेश शर्मा,वीरेंद्र त्यागी,अखिलेश पूरी,कमदीप गंगवाल,अंजेश कुमार, कार्तिक जौहरी,राजकुमार,रामकिशोर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here