नितिन गडकरी ने चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग का किया शिलान्यास

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को अयोध्या पहुंचे. गडकरी ने यहां अयोध्या की 84 कोसी मार्ग को राष्ट्रीय महामार्ग घोषित किया. गडकरी ने घोषणा करते हुए कहा कि यह मेरे जीवन का परम भाग्य है कि अयोध्या की भूमि और 84 कोसी मार्ग के शिलान्यास का गौरव मिला. प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र से सभी कुछ जुड़ा है, आज बहुत खुशी होती है जब राम मंदिर बन रहा है.  

गडकरी ने कहा कि रामायण और महाभारत ने सभी को गौरवान्वित किया. उन्होंने इस दौरान 84 कोसी मार्ग को राष्ट्रीय महामार्ग घोषित किया. अयोध्या जनपद में 3100 करोड़ खर्च करके 200 किलोमीटर में निर्माण कार्य हो रहा है. पूरा प्रोजेक्ट 4000 करोड़ का है और 235 किलोमीटर पूरा मार्ग है. हम ऐसा मार्ग बनाएंगे कि साधु संतों को परिक्रमा करने में दिक्कत न हो.

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के दोनों तरफ 5 मीटर चौड़ा परिक्रमा पथ होगा जिसपर हरी घास होगी. उन्होंने आगे कहा कि जो लोग अपनी कल्पना बताना चाहते हैं, बताए… हम उन सपनों को पूरा करेंगे. साथ ही सभी तीर्थ स्थलों को जोड़ा जाएगा, 23 स्थानों पर शाकाहारी भोजन और विश्राम की व्यवस्था होगी. इसके अलावा सरयू तट के दोनों किनारों को जोड़ने के लिए दो भव्य पुलों का निर्माण भी होगा.

उन्होंने कहा कि अयोध्या के इतिहास को लेकर कैसा प्रोजेक्ट होगा, इस पर विचार चल रहा है. 5600 करोड़ से रिंग रोड बना रहे हैं, जिससे प्रभु श्रीराम के दर्शन करने आने वाले लोगों को सुगमता होगी. 2000 करोड़ खर्च करके राम जानकी मार्ग का निर्माण हो रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here